Advertisement
19 February 2018

आगामी विधानसभा चुनावों में भी BJP के खिलाफ करूंगा चुनाव प्रचार: हार्दिक

File Photo

पाटीदार नेता एवं नव निर्माण सेना के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा कि वह मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में भी भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे।

सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने आए हार्दिक ने भोपाल में मीडिया से कहा, ‘मैं मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय रहूंगा और बीजेपी के खिलाफ प्रचार करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं मध्य प्रदेश में बार-बार आऊंगा। किसी को दिक्कत है तो रोककर दिखाए।’

हार्दिक ने बताया, ‘मेरा मध्य प्रदेश में आना किसी को पसंद न आए, तो न आए, लेकिन यहां पर आकर किसानों की भी बात करूंगा, रोजगार एवं युवाओं को अच्छी शिक्षा की भी बात करूंगा।’ बीजेपी एवं इससे जुड़े संगठनों का नाम लिए बगैर हार्दिक ने कहा, ‘जो हिन्दू एवं मुसलमान की राजनीति करते हैं। देश को तोड़ने की बात करते हैं। उसे वह लोग जातिवाद नहीं कहते। उसे वह लोग राष्ट्रवाद कहते हैं।’

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आलोचना करते हुए हार्दिक ने कहा, ‘मामा (चौहान) बड़ी-बड़ी बातें करने में माहिर हैं। यह मामा लेने वाला है, कुछ देने वाले नहीं है।’ पाटीदार नेता ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में चुपचाप भ्रष्टाचार चलता है। प्रदेश के अंदर किसानों पर पिछले साल मंदसौर गोलीकांड हुआ और बड़े पैमाने पर व्यापमं घोटाला हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘मैं मध्य प्रदेश में मुख्य रूप से व्यापमं घोटाला, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने एवं सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश के बाद भी 27 प्रतिशत ओबीसी का आरक्षण क्यों नहीं हो रहा है। इन तीन मुद्दों पर मैं बार-बार बात करता रहूंगा।’

हार्दिक पटेल ने कहा, ‘मैं राज्य में चुनावी राजनीति नहीं कर रहा हूं। मैं अभी 24 साल का हूं और चुनाव नहीं लड़ सकता।’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं हिन्दुस्तानी से मिल रहा हूं। आतंकवादी से नहीं मिल रहा हूं।’ वहीं,  एक सवाल पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीरव मोदी एवं विजय माल्या जिस तरह भाग गए, उससे लगता है कि बीजेपी का कालाधन लाकर प्रत्येक भारतीय को 15 लाख रूपये देने का वादा तो दूर। अब लोगों को अपने खाते से देने पड़ेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: hardik patel says, will campaign against BJP, in upcoming assembly elections
OUTLOOK 19 February, 2018
Advertisement