शिया वक्फ बोर्ड के रिजवी ने कहा, मदरसों में सिखाई जा रही कट्टरता हाल ही के दंगों का कारण
उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के वसीम रिजवी ने कहा है, 'मदरसों में हिंदुओं और शिया समुदाय के खिलाफ कट्टरता तैयार की जा रही है। हाल ही में हुए सांप्रदायिक दंगों के पीछे यही कारण है। दारुल उलूम और बॉर्डर में स्थित मदरसों में विदेशी कट्टर लोग छात्रों को पढ़ा रहे हैं।'
Hardliner mentality being created in Madrasas against Hindu & Shia community is the cause behind recent incidents of communal violence. In Darul Uloom&other Madrasas situated at the border areas in India, some foreign hardliner are teaching students: Wasim Rizvi, Shia Waqf Board pic.twitter.com/GZWrxuZGju
— ANI (@ANI) March 31, 2018
बता दें कि वसीम रिजवी इससे पहले भी बड़े बयान दे चुके हैं। वह मदरसों को आतंकवाद का गढ़ बता उन्हें बंद करने और मदरसों को आतंकवादी संगठनों द्वारा फंडिंग किए जाने की भी बात कर चुके हैं। हाल ही में उनके खिलाफ दारुल उलूम के पूर्व छात्र और देवबंद इस्लामिक एकेडमी के डायरेक्टर मौलाना मेहदी हसन ऐनी कासमी ने रिजवी के खिलाफ दंगा भड़काने का प्रयास करने और एक वर्ग को दूसरे के खिलाफ उकसाने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। मौलाना मेहदी हसन ऐनी कासमी द्वारा दी तहरीर में कहा गया कि वसीम रिजवी अपने बयानों से देश में अराजकता और सांप्रदायिकता की आग फैला रहे है।