Advertisement
28 September 2016

हरियाणाः भाजपा में बगावत

लोकतंत्र सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे सांसद सैनी ने कहा कि वह मिशन 2019 पर काम कर रहे हैं। प्रदेश सरकार का जितना बजट है उतने ही बजट में हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार दिया जा सकता है। सभी को समान रोजगार के मुद्दे को लेकर 28 नवंबर को कुरुक्षेत्र में ज्योतिबा फुले की जयंती पर रैली करेंगे। इसमें 28 नवंबर 2018 को पार्टी बनाने पर भी फैसला लेंगे। सैनी ने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं गुलाम नहीं। मैं पार्टी से इस्तीफा किसी कीमत पर नहीं दूंगा। मैंने कहा था जिस दिन जाटों को आरक्षण मिल जाएगा उस दिन इस्तीफा दे दूंगा। अभी जाटों को आरक्षण मिला नहीं है। इस तरह से हम मिलने भी नहीं देंगे। सैनी के बगावती तेवर पार्टी के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी कई दफा वगावती तेवर दिखा चुके हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बागी तेवर, कुरुक्षेत्र , भाजपा, सांसद राजकुमार सैनी , हरियाणा
OUTLOOK 28 September, 2016
Advertisement