Advertisement
20 March 2018

नौकरियों में खिलाड़ियों को आरक्षण देने के लिए नीति बनाएगी हरियाणा सरकार

हरियाणा सरकार नौकरियों में खिलाड़ियों को आरक्षण देगी। इसके लिए नीति बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को इंडिया स्कूल गेम्स में पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित समारोह में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया प्रतियोगिता में हरियाणा ने प्रथम स्थान प्राप्त करके साबित किया है कि राज्य स्पोर्टस हब के रूप में उभर रहा है। अंडर-17 खेलो इंडिया प्रतियोगिता के तहत एक हजार छात्र-छात्राओं को आठ वर्ष तक पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी और हर वर्ष एक हजार छात्र जोड़े जाएंगे।

शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि अब तो हरियाणा बॉलीवुड की पसंद बन गया है। चरखी दादरी के बलाली गांव में दंगल और रेवाड़ी जिले के बुड़ोली में सुलतान जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है। हरियाणवी डॉयलॉग बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हरियाणा, खट्टर, आरक्षण, खिलाड़ियों को नौकरी, Haryana, Reservation, sports person, Khattar
OUTLOOK 20 March, 2018
Advertisement