Advertisement
04 May 2020

लॉकडाउन में ढील देने से पहले हालात की समीक्षा करे हरियाणा सरकार, मामले बढ़ना चिंताजनकः हुड्डा

FILE PHOTO

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक हुई बढ़तोरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण अब तक कंट्रोल में नजर आ रहा था। लेकिन, रविवार को एक ही दिन में 50 से ज़्यादा केस सामने आना सामान्य नहीं कहा जा सकता है। साथ ही उन्होंने  किसान द्वारा धान न उगाने के सरकारी आदेश पर विरोध व्यक्त किया है।

पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि सरकार को विस्तृत जानकारी जुटानी चाहिए कि अचानक एक ही दिन में इतने ज्यादा मामले कैसे बढ़े और कहां चूक हुई है। हालात की समीक्षा करने के बाद ही मुख्यमंत्री को ढील देने बारे में फ़ैसला लेना चाहिए।लॉकडाउन में ढील को लेकर खुद प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री डरे हुए हैं। उन्हें गृह मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री की चिंताओं और जमीनी परिस्थितियों पर गौर करना चाहिए।

ज्यादा से ज्यादा हो टेस्टिंग

Advertisement

हुड्डा ने कहा कि देश में फिलहाल कोरोना का ख़तरा न खत्म हुआ है और न ही कम हुआ है। इसलिए सरकार को ज़्यादा से ज़्यादा टेस्टिंग और जागरुकता फैलाने पर जोर देना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि टेस्टिंग के साथ सरकार सुनिश्चित करे कि हर स्वास्थ्य कर्मी और कोरोना योद्धा के पास बचाव सामग्री, पीपीई किट आदि मौजूद हो। क्योंकि, कुछ जिलों के कोरोना पॉजिटिव केसों से स्वास्थ्य कर्मी भी वजह से बीमार हुए हैं। हुड्डा ने आम जनता से भी पहले से ज्यादा ऐहतियात बरतने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की।

धान बोने से रोकने को बताया गलत

नेता प्रतिपक्ष ने किसानों के मुद्दे पर भी सरकार का ध्यान खींचा। सरकार ने हाल में करनाल, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, अम्बाला, यमुनानगर और सोनीपत में पंचायती जमीन को पट्टे पर लेने वाले किसानों के लिए जो आदेश जारी किया है,  उस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इसकी सीधी मार गरीब और छोटे किसान पर पड़ेगी। क्योंकि पंचायती जमीन अक्सर छोटी जोत वाला गरीब, लघु एवं सीमान्त किसान ही लीज पर लेता है। बुआई से ऐन पहले किसान को धान बोने से रोकना कतई गलत है।

भूजल स्तर गिरना चिंताजनक

हुड्डा ने गिरते भूजल स्तर की चिंता जताते हुए कहा कि उसे कांग्रेस सरकार के वक्त शुरू की गई दादूपूर नलवी नहर परियोजना को बंद नहीं करना चाहिए। इस कठिन दौर में भूजल स्तर की चिंता के नाम पर किसान को चोट सही नहीं है। किसानों को धान के विकल्पों पर विचार करने के लिए समय देना चाहिए। जिन वैकल्पिक फसलों मक्का, दलहन, तिलहन और मूंग की सरकार बात कर रही है, उनके बारे में किसानों को पूरी जानकारी, संसाधन, प्रोत्साहन और मार्किट मुहैया करवानी चाहिए। तभी किसान दूसरी फसलों को उगाने के लिए तैयार हो पाएगा।

किसान झेल रहा है दोहरी मार

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश का किसान पहले ही बेमौसमी बारिश और कोरोना की मार झेल रहा है। उसे न मुआवजा मिल पाया है और न ही अपनी फसल की सही कीमत। ऊपर से अगर सरकार उसे धान उगाने से भी रोकेगी तो हजारों किसानों और उनके परिवारों के सामने दो जून की रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। सरकार को महामारी के कठिन समय में ऐसे फ़ैसलों से परहेज करना चाहिए। उसे सारा ध्यान मंडियों में फसल लेकर पहुंच रहे किसानों की तरफ देना चाहिए। क्योंकि विपक्ष के बार-बार गुहार लगाने के बावजूद मंडियों से अनाज का उठान नहीं हो पा रहा है। प्रदेशभर से रोज़ लाखों मीट्रिक टन अनाज के भीगने की ख़बरें आ रही हैं। खरीद शुरू होने के इतने दिन बाद भी सरकार आवक के हिसाब से न उठान करवा पा रही है और न ही अनाज को सुरक्षित रखने के लिए तिरपाल आदि का बंदोबस्त कर पा रही है। फसल ख़रीद के बाद किसानों और आढ़तियों को भुगतान करने की प्रक्रिया भी सुस्त है। सरकार का दावा था कि फसल बेचने के बाद 72 घंटे में किसान की पेमेंट हो जाएगी, लेकिन करीब दो हफ्ते बाद भी ज़्यादातर किसानों की पेमेंट नहीं हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Haryana, government, review, situation, lockdown, relaxed, matters, escalating, : Hooda
OUTLOOK 04 May, 2020
Advertisement