Advertisement
05 February 2025

हरियाणा सरकार का बड़ा एक्शन, 12 आईएएस और 67 एचसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

X

हरियाणा सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 12 आईएएस और 67 एचसीएस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले कर दिए हैं. मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) स्वास्थ्य, सुधीर राजपाल को महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वह अमनीत पी. कुमार का स्थान लेंगे, जिन्हें मत्स्य विभाग में आयुक्त और सचिव नियुक्त किया गया है. आदेश के अनुसार, असीमा बरार को सहकारिता विभाग में आयुक्त और सचिव तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की प्रबंध निदेशक बनाया गया है.

फूलचंद मीणा को रोहतक मंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि अभिलेखागार विभाग के महानिदेशक शेखर विद्यार्थी को अग्निशमन सेवाओं के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक डी.के. बेहेरा को उनके वर्तमान कार्यों के साथ परिवहन आयुक्त का भी प्रभार दिया गया है. हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के महानिदेशक अंशज सिंह को अंबाला मंडल का आयुक्त बनाया गया. मानव संसाधन विभाग के निदेशक विनय प्रताप सिंह को आबकारी एवं कराधान विभाग का आयुक्त और विशेष सचिव नियुक्त किया गया है.

पर्यटन विभाग के निदेशक शालीन को हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. सलोनी शर्मा को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी और भिवानी नगर निगम आयुक्त नियुक्त किया गया है. हर्षित कुमार को सोनीपत नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है. राहुल मोदी को रेवाड़ी नगर निगम आयुक्त के रूप में तैनात किया गया. हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) अधिकारियों में जिनका तबादला किया गया है, उनमें योगेश मेहता, नवीन कुमार आहूजा, मनीषा शर्मा, विवेक चौधरी और नरेंद्र पाल मलिक शामिल हैं.

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Haryana government, IAS transfer, HCS transfer, administrative reshuffle, Sudhir Rajpal, Amneet P Kumar, Asima Brar, Phoolchand Meena, Shekhar Vidhyarthi, D.K. Behera, Anshaj Singh, Vinay Pratap Singh, tourism director, municipal commissioner, Haryana civil servic
OUTLOOK 05 February, 2025
Advertisement