Advertisement
19 October 2020

हरियाणा: सीएम खट्टर के मुख्य प्रधान सचिव होंगे सेवानिवृत आईएएस डीएस ढेसी

File Photo

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मुख्य प्रधान सचिव अब सेवानिवृत आईएएस डीएस ढेसी होंगे। इस पद पर आज उनकी नियुक्ति हो गई है। डीएस ढेसी राजेश खुल्लर की जगह लेंगे। इसके लिए डीएस ढेसी ने रविवार को ही एचईआरसी से इस्तीफा दिया था। 

आईएएस डीएस ढेसी ईमानदार अधिकारियों में गिने जाते हैं और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्रियों के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं।

मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव आईएएस राजेश खुल्लर नियुक्ति वर्ल्ड बैंक के ED के तौर पर हो चुकी है और वह इसी महीने की 26 तारीख को विदेश जा रहे हैं। जिसके बाद उनकी जगह अब डीएस ढेसी संभालेंगे। ढेसी चीफ सेक्रेटरी पद से सेवानिवृत हुए हैं। हरियाणा में पहली बार किसी सेवानिवृत अधिकारी को इस पद पर नियुक्ति मिली है। 
 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Haryana, New chief secretary, CM Khattar, Retired IAS DS Dhesi
OUTLOOK 19 October, 2020
Advertisement