Advertisement
02 December 2016

हरियाणा रोडवेज कंडक्टर की घंटेभर में तीन बार चेकिंग, सदमे में हुर्इ मौत

google

जिसके बाद मृतक कंडक्टर के पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद और उसके परिवार के एक सदस्‍य को योग्यतानुसार नौकरी देने का आश्‍वासन शासन ने दिया है।

हरियाणा रोडवेज यूनियन के सदस्‍यों ने बताया कि झज्जर जिला के छारा गांव निवासी सुरेंद्र दलाल आईएसबीटी दिल्ली में यमुनानगर काउंटर पर एडवांस बुकिंग कर रहा था। वहां की टीएम रितु शर्मा ने अपनी टीम के साथ एक घंटे में 3 बार चैकिंग की। तीसरी बार तो सार्वजनिक रूप से कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई। इससे सदमें में आए सुरेंद्र दलाल की हार्ट अटैक से मौके पर ही मौत हो गई। 

आईएसबीटी दिल्ली में अधिकारियों की बदसलूकी के बाद कंडक्टर सुरेंद्र दलाल की हार्ट अटैक से मौत होने पर हरियाणा में रोडवेज का चक्का जाम करने के बाद राज्‍य के परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्णलाल पंवार ने रोडवेज विभाग समेत पांच यूनियनों के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की और शोक संतप्‍त परिवार को मुआवजे की घोषणा की। 

इसके अलावा आरोपी टीएम समेत 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर मुकदमा भी दर्ज किया गया गया। इधर, दिन भर रोडवेज के पहिए थमने से लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इससे ट्रेनों में भी काफी भीड़ रही और निजी वाहन भी ठसाठस भरे रहे। 

Advertisement

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हरियाणा, रोडवेज, कंडेक्‍टर, नकदी, चेकिंग, सदमा, मौत, haryana road ways, cash, checking, death, conductor
OUTLOOK 02 December, 2016
Advertisement