Advertisement
24 September 2017

हरियाणा: स्टूडेंट ने लगाया स्कूल स्टाफ पर गैंगरेप का आरोप, पीएम को चिट्ठी लिख मांगा न्याय

Demo Pic

हरियाणा सरकार पिछले कुछ महीनों से महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कमजोर नजर आई है। वर्णिका कुंडू के मामले के बाद छेड़खानी और बलात्कार से जुड़े कई मामले सामने आए। ताजा मामला सोनीपत का है। यहां कथित तौर पर गैंग रेप का होने की बात सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक यहां ओम पब्लिक स्कूल के एक स्टूडेंट ने स्कूल स्टाफ के दो सदस्यों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। इस दौरा पीड़ित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख न्याय दिलाने की मांग की है।

वहीं डीएसपी का कहना है कि स्टूडेंट के द्वारा स्कूल के अधिकारियों को कोई शिकायत नहीं दी गई है। दो अभियुक्तों से पूछताछ की है और उन्होंने किसी भी तरह की भागीदारी से इनकार किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Haryana, Student, allegedly, gangraped, school staff, Victim, writes to PM, justice
OUTLOOK 24 September, 2017
Advertisement