Advertisement
01 October 2020

हाथरस जिले में धारा 144 लागू, एसआईटी की टीम आज परिवार से मिलेगी; मीडिया को अनुमति नहीं

File Photo

उत्तर प्रदेश हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद पूरे राज्य में तनाव की स्थिति है। प्रदेश के लोग गुस्से में हैं। कई विपक्षी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। अब जिले के बॉर्डर को सील कर दिया गया है। पूरे जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। पांच से अधिक लोग एक जगह इकठ्ठा नहीं होएंगे। हाथरस जिले के जिलाधिकारी पी लक्षकार ने ये जानकारी गुरूवार की सुबह दी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गठित एसआईटी की टीम आज गांव पहुंचेगी और पीड़िता के परिवार से मिलेगी। मीडिया पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पीडिता के परिवार वालों से मुलाकात करने जाएंगी।

बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी वीडियो संदेश जारी कर घटना को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला था।उन्होंने कहा था कि हाथरस की निर्भया की मृत्यु नहीं हुई है, उसे मारा गया है। उन्होंने कहा कि क्या इस देश में बेटी होना गुनाह है? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के करोड़ों लोग गुस्से में हैं। यह घटना देश के लिए एक कलंक की तरह है। उन्होंने कहा था कि एक निष्ठुर सरकार, उसके प्रशासन ने यूपी की निर्भया को मारा है। जब ज़िंदा थी तो उसकी सुनवाई नहीं हुई उसकी रक्षा नहीं हुई। उसकी मृत्यु के बाद उसे अपने घर की मिट्टी और हल्दी भी नसीब नहीं होने दी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hathras, boarder sealed, Section 144, SIT, victim's family, Media Not Be Allowed, DM P Lakshkar, UP News In Hindi, हाथरस गैंगरेप, एसआईटी
OUTLOOK 01 October, 2020
Advertisement