Advertisement
09 October 2018

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से चर्चा में आईं पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की हो सकती है गिरफ्तारी

बिहार की पूर्व मंत्री और जदयू नेता मंजू वर्मा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आर्म्स एक्ट मामले में पटना हाईकोर्ट ने मंगलवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। उनकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। पिछले हफ्ते अदालत ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की जांच कर रही सीबीआइ ने पूर्व मंत्री और उनके पति चंदेश्वर वर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। सीबीआई ने पूर्व मंत्री के बेगूसराय स्थित घर से 50 कारतूस बरामद किए थे। समाज कल्याण मंत्री रहीं मंजू वर्मा ने इसी साल आठ अगस्त को इस्तीफा दिया था। उनके पति चंदेश्वर वर्मा के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से करीबी संबंध बताए जाते हैं। बालिका गृह में बच्चियों के यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद ठाकुर को दो जून को गिरफ्तार किया गया था। 

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की परतें टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टिस) के प्रोजेक्ट ‘कोशिश’ की सोशल ऑडिट रिपोर्ट से खुली थी। 27 अप्रैल को ‘कोशिश’ की रिपोर्ट सरकार को मिली और 31 मई को मुजफ्फरपुर बालिका गृह में यौन शोषण को लेकर एफआइआर दर्ज कराई गई। कुल 111 पन्नों की सोशल ऑडिट रिपोर्ट में स्पष्ट शब्दों में मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों के यौन शोषण की बात कही गई थी। जब बालिका गृह में रहने वाली 42 बच्चियों की मेडिकल जांच कराई गई तो 34 के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इस बालिका गृह का संचालन ब्रजेश ठाकुर का एनजीओ सेवा संकल्प करता था।

Advertisement

बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह की बच्चियों ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान में कहा था कि ब्रजेश ठाकुर खुद और बाहरी लोगों को बुलाकर उनका यौन शोषण कराता था। मंजू वर्मा के पति चंदेश्‍वर वर्मा पर मुजफ्फरपुर मामले में गिरफ्तार बाल संरक्षण अधिकारी रवि रोशन की पत्नी ने अक्सर बालिका गृह में जाते रहने का आरोप लगाया था। कहा जाता है कि बच्चियों ने अपने बयान में जिस तोंद वाले नेता जी की बात कही थी, वह चंदेश्वर वर्मा ही हैं। हालांकि शुरुआत में सरकार ने मंजू वर्मा को बचाने की कोशिश की थी। लेकिन दबाव बढ़ने पर उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, मंजू वर्मा, मुजफ्फरपुर बालिका गृह, हाई कोर्ट, सीबीआई, HC, Bihar, CBI, Manju Verma, Muzaffarpur shelter home
OUTLOOK 09 October, 2018
Advertisement