Advertisement
24 January 2018

सरकारों को 'दलित' शब्द के इस्तेमाल से बचना चाहिए: हाई कोर्ट

File Photo

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को अपने पत्राचार में दलित शब्द का प्रयोग करने से बचना चाहिए क्योंकि संविधान में इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

कोर्ट ने यह बात ग्वालियर के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मोहनलाल माहोर की याचिका पर सुनवाई करते हुए कही। मंगलवार को न्यायमूर्ति संजय यादव और न्यायमूर्ति अशोक कुमार जोशी की खंडपीठ ने कहा कि उसे इस बारे में कोई संदेह नहीं कि सरकारी कर्मचारी इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करें।

पीटीआई के मुताबिक, पीठ ने कहा कि इस मामले में, 'चूंकि याचिकाकर्ता केंद्र सरकार, राज्य सरकार के पदाधिकारियों द्वारा जारी ऐसा कोई दस्तावेज रिकॉर्ड में नहीं ला सका, जहां कहा गया हो कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति शब्द की जगह ‘दलित’ शब्द का प्रयोग किया जाए। इसलिए, हम किसी हस्तक्षेप के पक्ष में नहीं हैं।

Advertisement

पीठ ने कहा कि हालांकि हमें इस बात पर कोई संदेह नहीं कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार और इसके कर्मियों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के लिए दलित शब्द के प्रयोग से बचना चाहिए, क्योंकि दलित शब्द का संविधान या किसी कानून में जिक्र नहीं मिलता। याचिकाकर्ता के वकील जितेंद्र शर्मा ने बताया कि अदालत ने 15 जनवरी को यह फैसला सुनाया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: HC says, govts should, refrain from, using word 'Dalit'
OUTLOOK 24 January, 2018
Advertisement