Advertisement
20 September 2016

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को अपने ही प्रदेश के डॉक्टर लगते हैं अड़ियल बैल

google

मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की कमी पर कुलस्ते ने अलग अंदाज में मजबूरी बताई है। कुलस्ते अपने लोकसभा क्षेत्र मंडला में संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। वे यहां राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में शिरकत करने आए थे।

कुलस्ते से पूछा गया कि डॉक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं देने से बचते हैं, इस बात पर उन्होंने कहा कि डाॅॅक्टरों के साथ ज्यादा सख्ती नहीं कर सकते हैं। सख्ती करने पर वे या तो छुट्टी लेकर घर बैठ जाते हैं या फिर इस्तीफा दे देते हैं। इसके अलावा वे प्राइवेट प्रेक्टिस करने लगते हैं। उन्होंने डाॅॅक्टरों को कुचरा बैल यानि अड़ियल कोंचने वाला बैल बता दिया।

उन्होंने कहा कि वे आने वाले वक्त में ऐसा कानून बनाने के पक्ष में है जिसमें नए डाॅॅक्टर डिग्री लेने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं जरूर दें। उन्होंने कहा कि अभी स्वास्थ्य सेवाएं 40 प्रतिशत लोगों तक ही पहुंच पाई है, जिसे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री, फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते, मंडला, डॉक्‍टर, ग्रामीण क्षेत्र, faggan singh kulste, mandla, mp, doctor, service, rural area
OUTLOOK 20 September, 2016
Advertisement