Advertisement
26 December 2017

यूपी: टॉर्च की रोशनी में हुए आंख के ऑपरेशन, सीएमओ निलंबित

टॉर्च में ऑपरेशन (बाएं), स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (दाएं)

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में मोतियाबिन्द के 32 रोगियों का टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन किए जाने की खबरों के बाद आज जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निलंबित कर दिया गया।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई की और सीएमओ राजेन्द्र प्रसाद को निलंबित कर दिया।’’

सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जहां मोतियाबिन्द रोगियों का ऑपरेशन किया गया, के प्रभारी को भी हटा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है।

Advertisement

खबरों के मुताबिक, नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कल मोतियाबिन्द रोगियों के ऑपरेशन किए गए थे। क्षेत्र के 32 मोतियाबिन्द रोगियों का टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन किया गया और मरीजों को भीषण ठंड में जमीन पर लिटा दिया। ऑपरेशन के वक्त कस्बे में ना तो लाइट थी और ना ही जेनरेटर का प्रबंध किया गया था।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी राजेन्‍द्र प्रसाद ने पहले बताया था कि घटना की जांच की जा रही है। एक संस्‍था की कमी सामने आयी है। उसे ब्‍लैकलिस्‍ट किया जायेगा। प्रसाद ने बताया था कि प्रभारी जिलाधिकारी ने भी इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Health Minister, Sidharth Nath Singh, Unnao, 32 patients, Uttar pradesh eye operations, torch
OUTLOOK 26 December, 2017
Advertisement