Advertisement
16 November 2024

हृदयविदारक...; झांसी के दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे को लेकर दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है।  

बता दें कि इस घटना में अब तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि 16 से अधिक बच्चे घायल बताए जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया, ''हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है, इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।''

Advertisement

राष्ट्रपति मुर्मू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, उत्तर प्रदेश में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर, शोक संतप्त माता-पिता और परिवारजनों को, यह क्रूर आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

दरअसल, इस हादसे के बाद से उत्तर प्रदेश के सीए योगी आदित्यनाथ लगातार सक्रिय हैं। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है। दरअसल, इस घटना को लेकर सभी आहत हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Heartbreaking, Prime Minister Narendra Modi, expressed grief, tragic accident in Jhansi
OUTLOOK 16 November, 2024
Advertisement