Advertisement
07 July 2018

VIDEO: मीडिया से उलझे हरियाणा के सीएम खट्टर, कहा- बोलने की तमीज सीखो

file photo

शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मीडियाकर्मियों पर भड़क उठे। जब एक पत्रकार ने 'सीएम विंडो' के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से सवाल किया तो उस पर भड़क गए और बीच में ही चल दिए।

उन्होंने नसीहत भरे लहजे में कहा, ‘यह पिछली सरकारों की गलत नीतियों की देन है। मीडिया प्रश्न पूछता है। आप प्रश्न पूछो। मुझे ज्यादा पता है मित्र। पत्रकारों के एटीकेट्स सीखो। मीडिया माध्यम है। जनता की बात आप बताओगे तो ठीक है। बोलने की तमीज सीखो।‘

‘सीएम विंडो’ शिकायत निवारण की व्यवस्था है। मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों पर अधिकारी अकसर शिकायतकर्ता को बिना सुने मामले का निपटारा कर देते हैं, जिससे शिकायतकर्ता को न्याय नहीं मिल पाता। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कल ही दो अधिकारी सस्पेंड किए हैं।

Advertisement

यहां देखें वीडियो-


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Haryana, CM, ML Khattar, CM window
OUTLOOK 07 July, 2018
Advertisement