Advertisement
25 October 2024

ओडिशा तट पर चक्रवात ‘दाना’ के पहुंचने से दक्षिण बंगाल के कई क्षेत्रों में भारी बारिश

ओडिशा तट पर मध्यरात्रि को भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के दस्तक देने के कारण पश्चिम बंगाल के दक्षिण क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ओडिशा के उत्तरी तटीय क्षेत्र पर मौजूद है, जो धामरा के उत्तर-उत्तरपश्चिम और ‘हबालीखाटी नेचर कैंप’ (भितरकनिका) के उत्तर-उत्तरपश्चिम के पास है।

इस बाबत आईएमडी के आज यानी शुक्रवार सुबह सवा 6 बजे के बुलेटिन में बताया गया, “ ‘दाना’ के तटीय क्षेत्र से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह अगले एक-दो घंटे तक जारी रहेगी। इसके उत्तर ओडिशा से होते हुए पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने तथा आज दोपहर तक (भीषण चक्रवाती तूफान से) धीरे-धीरे कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।”

तूफान ‘दाना’ के कारण बारिश होने से पूर्व मेदिनीपुर के मंदारमणि और दक्षिण 24 परगना के गोसाबा के विभिन्न हिस्सों में जलभराव की सूचना मिली है, जिससे प्रभावित निवासियों की परेशानी और बढ़ गई है। इन क्षेत्रों में हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं किया गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला कि तूफान के साथ भारी बारिश हुई और यह शुक्रवार सुबह तक जारी रही जिसके कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया।

Advertisement

हालांकि पश्चिम बंगाल प्रशासन ने भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ की आशंका के चलते बीते गुरुवार को शाम तक 2.5 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन बल की 13 बटालियन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 14 बटालियन तटीय क्षेत्रों में तैनात की गई हैं।

तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बीते गुरुवार को शाम 6 बजे से शुक्रवार सुबह 9 बजे तक परिचालन बंद कर दिया गया। दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने 23 से 27 अक्टूबर के बीच निर्धारित 170 से अधिक एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन को रद्द कर दिया है। पूर्वी रेलवे ने हावड़ा खंड पर शुक्रवार सुबह 68 उपनगरीय ट्रेन रद्द कर दीं, जबकि सियालदह स्टेशन से सभी ‘इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट’ (इएमयू) लोकल ट्रेन बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार सुबह तक निलंबित कर दी गई हैं।

बता दें कि कोलकाता बंदरगाह के प्राधिकारियों ने भी एहतियात के तौर पर पोतों की आवाजाही आज शुक्रवार शाम तक रोक दी है। कोलकाता सहित प्रभावित जिलों में आज सुबह से बारिश तेज है। यहां बृहस्पतिवार रात से मध्यम से भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। मौसम अधिकारी ने कहा, “प्रभावित क्षेत्रों में बारिश हो रही है और इसके शुक्रवार को जारी रहने की संभावना है।” चक्रवात के कारण सभी हाई अलर्ट पर हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Heavy rains, South Bengal, cyclone 'Dana', Odisha coast
OUTLOOK 25 October, 2024
Advertisement