Advertisement
15 June 2025

केदारनाथ मार्ग पर हेलिकॉप्टर क्रैश: सीएम धामी ने जताया दुख, राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी टीमें

उत्तराखंड में आज सुबह  केदारनाथ मार्ग पर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है। हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की वजह खराब मौसम बताई जा रही है। इस हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया और बताया कि राज्य की आपदा प्रतिवादन बल सहित अन्य एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, "रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की बहुत दुखद खबर मिली है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।"

 <blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। <br><br>बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ।</p>&mdash; Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) <a href="https://twitter.com/pushkardhami/status/1934078259547001108?ref_src=twsrc%5Etfw">June 15, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि यह दुर्घटना गौरीकुंड के जंगलों के ऊपर हुई। इस दुर्घटना में मरने वालों में पायलट और एक शिशु भी शामिल है।

Advertisement

यह हादसा रविवार सुबह-सुबह गौरीकुंड क्षेत्र में हुआ है। जो हेलिकॉप्टर क्रैश हो हुआ है वो आर्यन कंपनी का है। घटना सुबह 5.30 बजे की बताई जा रही है। हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की वजह खराब मौसम बताई जा रही है।

हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि की है। गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Helicopter crash, Kedarnath route, CM Pushkar singh Dhami, relief and rescue operations
OUTLOOK 15 June, 2025
Advertisement