Advertisement
10 June 2017

बद्रीनाथ: श्रद्धालुओं को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, इंजीनियर की मौत

जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच यात्रियों के सुरक्षित होने की खबर है। दिल्ली में नागर विमानन महानिदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल में शामिल एक इंजीनियर की इस हादसे में मौत हो गई है जबकि दो पायलट घायल हो गए।

चमोली पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि इंजीनियर हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी की चपेट में आ गया था। दुर्घटनाग्रस्त हुआ अगस्ता-119 हेलीकॉप्टर मुंबई आधारित निजी विमानन सेवा इकाई ‘क्रिस्टर एविएशन’ का था।

डीजीसीए के अधिकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर ने सुबह करीब 7.45 बजे उड़ान भरी थी और कुछ देर बाद ही वह हादसे का शिकार हो गया। यह हेलीकॉप्टर बद्रीनाथ से हरिद्वार जा रहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बद्रीनाथ, श्रद्धालु, हेलीकॉप्टर, दुर्घटनाग्रस्त, इंजीनियर, मौत, Helicopter, crashed, Badrinath, Engineer, dead
OUTLOOK 10 June, 2017
Advertisement