Advertisement
04 July 2015

हेमा मालिनी को मिली अस्पताल से छुट्टी

पीटीआई

 

फोर्टीस अस्पताल के प्रवक्ता ने पीटीआई भाषा को बताया, परिवार के सदस्यों के अनुरोध पर उन्हें सुबह लगभग साढ़े नौ बजे छुट्टी दे दी गई। 66 वर्षीय अभिनेत्री को अपने घावों के चलते कल अस्पताल में सर्जरी करवानी पड़ी थी। उनकी नाक में आए मामूली फ्रैक्चर के लिए भी उनका उपचार किया गया। गुरूवार रात यहां से 60 किलोमीटर दूर स्थित दौसा में हेमा की कार एक अन्य कार से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी और अभिनेत्री समेत पांच अन्य लोग घायल हो गए थे। 

 

Advertisement

दुर्घटना के समय हेमा की कार महेश चंद ठाकुर चला रहा था और उसे दौसा के कोतवाली थाना में गिरफ्तार कर लिया गया। वृंदावन निवासी इस चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 के तहत लापरवाही से गाड़ी चलाने और 304 (ए) लापरवाही की वजह से मौत, गैर इरादतन हत्या के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। ठाकुर को कल अतिरिक्त प्रमुख न्यायिक मजिस्ट्रेट पल्लवी शर्मा के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने चालक को जमानत दे दी गई। बाद में चालक को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हेमा मालिनी, महेश चंद ठाकुर, दौसा, hema malini, mahesh chand thakur, dausa
OUTLOOK 04 July, 2015
Advertisement