Advertisement
04 July 2015

दुर्घटना पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करेंगी हेमा मालिनी

जुहू स्थिति हेमा के निवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए ईशा ने कहा, ‘मेरी मां उस पीड़ित परिवार की मद करेगी। ऐसा वह नेता होने के नाते नहीं बल्कि मानवता के आधार पर कर रही हैं।’ गुरुवार की रात हेमा मालिनी जिस कार से यात्रा कर रही थीं उसने दूसरी तरफ से आ रही एक कार को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में चार साल की बच्ची की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई थी जबकि परिवार के अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे।

ईशा ने बताया, ‘जब दुर्घटना हुई तब मम्मी की जो स्थिति थी वो किसी और के बारे में कैसे सोच सकती थी। कोई भी नहीं सोच पा रहा था, पर हमें अफसोस है कि उस परिवार ने अपना खोया है। दुर्घटना के वक्त वह सो रही थीं। उन्होंने हर किसी को सीट बेल्ट बांधने की सलाह दी थी। लेकिन अचानक पीछे से जोर का धमाका हुआ। यह बहुत भयावह दुर्घटना थी जिसमें कोई बात करने या कुछ सोचने की स्थिति में नहीं था। उन्हें अभी आराम करने की सलाह दी गई है। अब वह थोड़ी बेहतर हुई हैं।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हेमा मालिनी, ईशा देओल, दौसा, कार दुर्घटना, Victims, Mahesh Thakur, Hema Malini, Car Accident
OUTLOOK 04 July, 2015
Advertisement