Advertisement
03 July 2015

हेमा मालिनी कार दुर्घटना मामलाः पीड़ित परिवार हताश

बच्ची के रिश्ते में नाना ने बताया कि हमने उसके पिता हनुमान खंडेलवाल को बता दिया है कि दुर्घटना में उनकी बेटी की जान चली गई है। वह सदमे है और कल रात से ही रो रहा है। हम उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सब व्यर्थ हो रहा है। उन्होंने बताया कि हालांकि उसकी मां को यह बुरी खबर नहीं सुनाई गई है क्योंकि अभी उसकी खुद की हालत गंभीर है। हम उन्हें बस यही बताते हैं कि चिन्नी ठीक है।

कोतवाली थाना पुलिस (दौसा) जांच अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि मर्सिडीज कार चालक महेश ठाकुर को गुरुवार देर रात आल्टो कार को टक्कर मारने के आरोप में  हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने गिरफ्तार कार चालक वृंदावन निवासी महेश ठाकुर को दौसा की एक अदालत में पेश किया था। अदालत ने आरोपी कार चालक को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिये। सांसद हेमामालिनी जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं।

Advertisement

इधर, फोर्टिस अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन संदीप मुकुल ने बताया, मरीज की दाईं भौं के पर माथे और नाक के आसपास के साथ चेहरे के कुछ हिस्से की प्लास्टिक सर्जरी की गई।

उन्होंने बताया, घावों को भरने में छह सप्ताह का समय लगेगा और निशान नौ महीनों में गायब हो जाएंगे। अभिनेत्री की नाक की हड्डी खिसक गई है लेकिन उसके लिए किसी सर्जरी की आवश्यकता नहीं है।

न्यूरो सर्जन डा. हेमन्त भारतीय ने कहा कि कुल मिलाकर हेमामालिनी की स्थिति स्थिर है। उन्हें आईसीयू में दो से तीन दिन की आवश्यकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दौसा, कार दुर्घटना, हेमा मालिनी, Plastic surgery, Fortis Hospital, Jaipur
OUTLOOK 03 July, 2015
Advertisement