झारखंड में 18 से 45 साल के लोगों को मुफ्त कोरोना का टीका लगेगा, मुख्यमंत्री हेमंत का एलान
कोरोना से बचाव के लिए झारखंड में हेमन्त सरकार 18 से 45 साल के लोगों मुफ्त टीका दिलवायेगी। इसके लिए एक अक्टूबर से राज्य के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में टीकाकरण अभियान चलेगा।
मुख्यमंत्री ने कल देर रात ट्वीट कर कहा कि झारखण्ड में 18 वर्ष से अधिक उम्र के राज्यवासियों को कोरोना वेक्सीन राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क लगाया जायेग। इस विकट संक्रमण में लोगों को मदद के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है। मुझे विश्वास है सभी के सहयोग से हम कोरोना को फिर मात देंगे। कोरोना हारेगा, झारखण्ड जीतेगा।
इधर राज्य सरकार ने टीकाकरण के पहले चरण में 18 से 45 साल के लोगों के टीकाकरण के लिए आदेश भी जारी कर दिया है। 45 से अधिक उम्र के लोगों को केंद्र सरकार मुफ्त टीका मुहैया करा रही है। 45 से नीचे का मामला राज्यों पर है। इसके पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार भी अपने यहां मुफ्त टीका की घोषणा कर चुके हैं। पहले चरण में झारखण्ड में 1.57 करोड़ लोगों को टीका लगागा। मुफ्त टीकाकरण पर झारखण्ड सरकार के खजाने पर कोई दो सौ करोड़ रुपये का खर्च आयेगा।