Advertisement
14 November 2022

राज्‍यपाल की कार्रवाई पर रोक और चुनाव आयोग का मंतव्‍य हासिल करने हाई कोर्ट की शरण में पहुंचे हेमन्त सोरेन

खुद के नाम माइनिंग लीज यानी ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में राज्‍यपाल की कार्रवाई पर रोक लगाने और चुनाव आयोग का मंतव्‍य उपलब्‍ध कराने के लिए मुख्‍यमंत्री हेमन्‍त सोरेन ने अब हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अधिवक्‍ता पीयूष चित्रेश के अनुसार हेमन्‍त सोरेन के निर्देश पर याचिका दायर कर राज्‍यपाल की कार्रवाई पर रोक लगाने और खुद के नाम माइनिंग लीज से जुड़े मामले में चुनाव आयोग के मंतव्‍य के आधार पर कार्रवाई पर लगाने का आग्रह किया है।

इस मामले में राज्‍यपाल द्वारा आयोग से दूसरा मंतव्‍य मांगे जाने को असंवैधानिक करा दिया है। कहा है कि अगर सेकेंड ओपिनियन के आधार पर राज्‍यपाल कोई कार्रवाई करते हैं तो कार्रवाई से पहले हेमन्‍त सोरेन का पक्ष सुना जाये। चुनाव आयोग के इनकार और राज्‍यपाल द्वारा सेकेंड ओपिनियन की बात से राज‍नीतिक अस्थिरता का माहौल बन रहा है। याद रहे कि खुद के नाम माइनिंग लीज के मामले में भाजपा की शिकायत और मुख्‍यमंत्री की विधानसभा से सदस्‍यता खत्‍म करने के आग्रह के बाद राज्‍यपाल ने पत्र को मंतव्‍य के लिए चुनाव आयोग भेज दिया था।

बीते 25 अगस्‍त को आयोग का मंतव्‍य सीलबंद लिफाफे में राजभवन पहुंचा। मगर आज तक औपचारिक तौर पर आयोग या राजभवन ने मजमून के बारे न तो स्‍पष्‍ट किया न कोई कार्रवाई की। दो माह बाद 27 अक्‍टूबर को राज्‍यपाल ने रायपुर में कहा कि चुनाव आयोग से उन्‍होंने सेकेंड ओपिनियन मांगा है। हालांकि आयोग सेकेंड ओपिनियन के राज्‍यपाल के आग्रह से इनकार करता रहा।

Advertisement

इस घटनाक्रम के बीच हेमन्‍त सोरेन के वकील चुनाव आयोग से, यूपीए के नेता राज्‍यपाल से और खुद हेमन्‍त सोरेन राज्‍यपाल से मिलकर आयोग के मंतव्‍य की मांग कर चुके हैं। सूचना के अधिकार के तहत भी आयोग के मंतव्‍य की मांग की गई मगर आयोग ने इसे आरटीआई से बाहर का मामला करा दिया। इस क्रम में झारखंड की राजनीति बेतरह गरमाई रही।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jharkhand, Hemant Soren, Jharkhand High Court, Governor, Election Commission
OUTLOOK 14 November, 2022
Advertisement