Advertisement
01 June 2015

सिख तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खुले

गूगल

सिखों के सबसे दुर्गम तीर्थस्थलों में एक माने जाने वाले हेमकुण्ड साहिब के कपाट सोमवार सुबह साढे नौ बजे खोल दिए गए जहां पहले से मौजूद हजारों सिख तीर्थयात्रिायों की उपस्थिति में पहली अरदास शुरू हुई।

 

हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी के बीच हजारों सिख तीर्थयात्रिायों ने सोलह हजार फुट की ऊंचाई पर गुरूद्वारे के बाहर स्थित हेमकुण्ड सरोवर के बर्फीले पानी में स्नान करने के बाद अरदास की और गुरुबाणी व शब्द कीर्तन में हिस्सा लिया।

Advertisement

 

गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि कपाट खुलने के बाद पहले अरदास हुई और बाद में गुरुबाणी , शब्द कीर्तन के साथ मुखभात की परंपरा का निर्वहन भी किया गया। उन्होंने बताया कि पहले दिन सात हजार से अधिक तीर्थयात्रिायों ने श्री हेमकुण्ड साहिब के दर्शन किए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हेमकुण्ड साहिब, उत्तराखंड, गढ़वाल, hemkund sahib, uttarakhand, garhwal
OUTLOOK 01 June, 2015
Advertisement