Advertisement
20 April 2024

बंगाल के उच्च शिक्षा विभाग ने राज्यपाल से की अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति की मांग

पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा विभाग ने राज्यपाल सी वी आनंद बोस से उन संस्थानों में अंतरिम कुलपतियों की नियुक्तियां करने का अनुरोध किया है जहां ये पद रिक्त हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने शुक्रवार को बताया कि राज्य सरकार ने अंतरिम कुलपतियों की नियुक्तियों के लिए 31 प्राध्यापकों के नाम सुझाए थे लेकिन राज्यपाल ने इनमें से छह नामों को मंजूर किया और शेष सब नामों को खारिज कर दिया। बोस सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी हैं।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘आज पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ विशेष सचिव ने कुलाधिपति से उच्चतम न्यायालय के आदेश पर उनके और मुख्यमंत्री के बीच बनी सहमति के आधार पर अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति करने का अनुरोध किया।’’

उन्होंने कहा,‘‘कुलाधिपति इन छह प्राध्यापकों में से ही उन विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्तियां करेंगे जहां ये पद रिक्त हैं।’’

Advertisement

अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में राजभवन में बोस के साथ एक घंटे तक चर्चा की थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Higher Education Department of Bengal, demands appointment, interim Vice Chancellors, Governor
OUTLOOK 20 April, 2024
Advertisement