Advertisement
08 August 2021

कोविड-19 के कारण माता-पिता खोने वाले बच्चों का सहारा बने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

FILE PHOTO

शिमलाः जिला मण्डी के जोगिन्द्रनगर के वार्ड-4 समलोट निवासी 12 वर्षीय अंशदीप व 17 वर्षीय सोफिया के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मद्दगार बनें। जोगिन्द्रनगर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री से मिलने आए बच्चों ने उन्हें बताया कि उनके माता-पिता का कोविड महामारी के कारण निधन हो चुका है।

बच्चों ने बताया कि माता-पिता ही उनके परिवार का सम्बल थे। वर्तमान में उनकी आय का कोई साधन नहीं है, जिस कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर उनकी दयनीय हालत देखकर भावुक हो गए और मौके पर ही बच्चों को आर्थिक सहायता स्वरूप एक-एक लाख रुपये स्वीकृत कर दिए। उन्हांेने कहा कि कोरोना महामारी के कारण माता-पिता खोने वाले बच्चों की सरकार हर प्रकार से सहायता सुनिश्चित कर रही है ताकि बच्चों के जीवनयापन और पढ़ाई में कोई बाधा न आए। दोनों बच्चों ने इस उदार आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Himachal, Chief, Minister, Jai Ram Thakur, children, Covid
OUTLOOK 08 August, 2021
Advertisement