हिमाचल प्रदेश: शिमला के जुब्बल में बस के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत
शुक्रवार को शिमला जिले में बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से हिमाचल प्रदेश सड़क और परिवहन निगम (एचआरटीसी) के चालक और कंडक्टर सहित चार लोगों की मौत हो गई।
हादसा जुब्बल के केंची इलाके में हुआ जब शिमला जिले के रोहड़ू इलाके में कुड्डू-दिलतारी जा रही बस पहाड़ी सड़क से नीचे खाई में गिर गई।
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा, "यह दुर्घटना सुबह 6:45 बजे हुई जब बस सड़क पर पलट गई। कुल मिलाकर ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा 5 यात्री सवार थे। तीन घायलों को रोहड़ू के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर और कंडक्टर ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान करम दास (ड्राइवर), राकेश कुमार (कंडक्टर), बिरमा देवी और नेपाल निवासी धन शाह के रूप में हुई है। घायलों की पहचान जियेंदर रंगटा, दीपिका और हस्त बहादुर के रूप में हुई है।