Advertisement
20 September 2021

"हमने गांधी को नहीं बख्शा, आप कौन हैं?" कर्नाटक सीएम के खिलाफ बयान; हिंदू महासभा का नेता गिरफ्तार

फाईल फोटो

कर्नाटक के मेंगलुरु में हिंदू महासभा के एक नेता और उनके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। उनपर एक दिन पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को एक मंदिर गिराने पर धमकी देने का आरोप है। उन्होंने धमकी देते हुए कहा था, "हमने गांधी को नहीं बख्शा, आप कौन हैं?" यह टिप्पणी संगठन के राज्य महासचिव धमेंद्र ने एक संवाददाता सम्मेलन में की थी, जिसमें भाजपा सरकार को परेशानी में डाल दिया। इस बयान के साथ सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद मैसूर के नंजनगुढ में एक मंदिर तोड़े जाने के बाद आलोचनाओं से घिर गई है।

पत्रकारों से बात करते हुए धमेंद्र ने कहा था, "हम इसकी (मंदिर गिराने की) अनुमति नहीं देंगे। हमने गांधी को नहीं बख्शा? फिर आप कौन हैं? यदि गांधीजी की हत्या हो सकती है तो क्या आपको लगता है कि हम आपके साथ ऐसा नहीं कर सकते?"

धमेंद्र ने आंगनबाड़ी के बच्चों को अंडे बांटने में भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र करते हुए आगे कहा था, "कृपया याद रखें कि यह बसवराज बोम्मई, बीएस येदियुरप्पा और शशिकला जोले के लिए काफी मुश्किल होगा। आपने पहले ही अंडे चुरा लिए हैं और इसके जरिए पैसे कमाए हैं। कम से कम मंदिरों को तो छोड़ दें। हम अंडा घोलाटो को लेकर आपके खिलाफ पहले ही कोर्ट जा चुके हैं। "

Advertisement

बता दें कि इस पूरे मामले में राज्य महासचिव धमेंद्र के साथ उनके दो सहयोगी पवित्रन और प्रेम पुलाली को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेंगलुरु पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 153 ए (धर्म, जाति, जन्म, स्थान, निवास, भागा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हिंदू महासभा नेता गिरफ्तार, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक, मंदिर तोड़ने वाले बयान, गांधी पर बयान, Hindu Mahasabha leader arrested, Chief Minister Basavaraj Bommai, Karnataka, temple breaking statement, statement on Gandhi
OUTLOOK 20 September, 2021
Advertisement