Advertisement
08 April 2017

यूपी में धर्मांतरण पर योगी की हिंदू युवा वाहिनी हुई उग्र, चर्च में बंद कराई प्रार्थना

google

उल्लेखनीय है कि महाराजगंज की सबसे पुरानी चर्च में प्रार्थना चल रही थी, जिसे 9 अमेरिकी नागरिक करा रहे थे। प्रार्थना करने वालों में 150 से ज्यादा स्थानीय नागरिक थे।

इस प्रार्थना के बारे में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि चर्च में धर्मांतरण कराया जा रहा है, जिस वजह से पूरे दल बल के साथ हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और जमकर बवाल किया।

हंगामे के बाद एलआईयू की टीम और स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची, बातचीत के बाद लोगों को घर भेज दिया गया और विदेशियों से भी पूछताछ करके उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन चर्च संचालक की मानें तो यहां सिर्फ प्रार्थना हो रही थी, किसी तरह का कोई धर्मांतरण नहीं कराया जा रहा था।

Advertisement

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस इलाके में पहले भी धर्मांतरण कराए गए हैं और अगर चर्च संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वो इसकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: धर्मांतरण, हिंदू युवा वाहिनी, उग्र, Hindu yuva vahini, Youth, Violence, Against Conversion
OUTLOOK 08 April, 2017
Advertisement