कई विवादों और छात्रों की मांग के बाद हिदायतुल्ला यूनिवर्सिटी के कुलपति ने दिया इस्तीफा
छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में हिदायतुल्ला विधि विश्वविद्यालय के कुलपति सुखपाल सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। छात्र कुलपति को हटाने की मांग को लेकर अड़े हुए थे। इसके लिए वे लगातार प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर रहे थे। अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया था।
इसे लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने हिदायतुल्ला विधि विश्वविद्यालय कुलपति सुखपाल सिंह के इस्तीफे की मांग की थी। पार्टी ने कहा है कि बहुमत छात्रों द्वारा उनके खिलाफ 'अविश्वास' जाहिर करने के बाद उन्हें इस पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बनता है।
क्यों फूटा कुलपति के प्रति गुस्सा
माकपा राज्य सचिवमंडल ने कहा कि कुलपति के खिलाफ भ्रष्टाचार के दस्तावेजी सबूत भी छात्रों ने कुलाधिपति को सौंप दिए हैं। इन दस्तावेजों से स्पष्ट हैं कि विवि प्रबंधन और कुलपति न केवल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, बल्कि विवि में स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण भी बनाए रखने में विफल रहे हैं। स्थिति यह है कि विवि पर्याप्त प्राध्यापकों के अभाव से भी जूझ रहा है और छात्रों की पढाई प्रभावित हो रही है।
माकपा राज्य सचिव संजय पराते ने कहा है कि छात्राओं और महिला प्राध्यापकों के साथ यौन उत्पीड़न की गंभीर घटनाएं हुई हैं, लेकिन दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाये कुलपति ने उन्हें माफ कर दिया था। यौन उत्पीड़न के अपराधियों को बचाने का उनका यह अपराध ही उन्हें इस पद के लिए अयोग्य कर देता है। जोगी कांग्रेस के नेता अमित जोगी ने भी दो दिन पहले विश्वविद्यालय जाकर छात्रों की हड़ताल का समर्थन दिया था।