कोर्ट ने हनीप्रीत को 24 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा
हनीप्रीत की 9 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे पंचकूला की विशेष अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उसे 24 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।
#HoneyPreetInsan and her accomplice sent to judicial custody till 23rd October by #Panchkula District Court, #Haryana (Earlier visuals) pic.twitter.com/AkO9elA1IU
— ANI (@ANI) 13 October 2017
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हनीप्रीत को 24 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक हनीप्रीत इंसां और उसकी सहयोगी सुखदीप कौर को अंबाला जेल में भेजा जा रहा है।
सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट को बताया कि हनीप्रीत का एक मोबाइल मिल गया है लेकिन कोई लैपटॉप नहीं मिला है।
Police informed the District court, Panchkula that a mobile had been recovered from #HoneyPreetInsan ; no laptop recovered
— ANI (@ANI) 13 October 2017
हरियाणा पुलिस की एसआईटी टीम ने शुक्रवार को पहले हनीप्रीत और डेरा की चेयरपर्सन विपश्यना से कई घंटे तक पूछताछ की। उसके बाद हनीप्रीत की पंचकुला की विशेष अदालत में पेश किया गया।
बता दें कि इससे पहले विशेष अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद हनीप्रीत को तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा था। जबकि उससे पहले भी वह 6 दिनों से पुलिस रिमांड पर थी।
गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला और आसपास के इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान 30 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। इसी मामले में पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख हनीप्रीत को गिरफ्तार किया था।