Advertisement
13 October 2017

कोर्ट ने हनीप्रीत को 24 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

ANI

हनीप्रीत की 9 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे पंचकूला की विशेष अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उसे 24 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हनीप्रीत को 24 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक हनीप्रीत इंसां और उसकी सहयोगी सुखदीप कौर को अंबाला जेल में भेजा जा रहा है।

सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट को बताया कि हनीप्रीत का एक मोबाइल मिल गया है लेकिन कोई लैपटॉप नहीं मिला है।

Advertisement

हरियाणा पुलिस की एसआईटी टीम ने शुक्रवार को पहले हनीप्रीत और डेरा की चेयरपर्सन विपश्यना से कई घंटे तक पूछताछ की। उसके बाद हनीप्रीत की पंचकुला की विशेष अदालत में पेश किया गया।

बता दें कि इससे पहले विशेष अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद हनीप्रीत को तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा था। जबकि उससे पहले भी वह 6 दिनों से पुलिस रिमांड पर थी।

गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला और आसपास के इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान  30 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। इसी मामले में पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख हनीप्रीत को गिरफ्तार किया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: HoneyPreet, accomplice, judicial custody, 23rd October, Panchkula Court
OUTLOOK 13 October, 2017
Advertisement