Advertisement
25 September 2024

गुजरात के साबरकांठा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार सवारों को रौंदा, 7 लोगों की मौत

गुजरात के साबरकांठा में आज यानी बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है। साबरकांठा जिले में हिम्मतनगर के पास एक तेज रफ्तार कार ने ‘ट्रेलर ट्रक’ को टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हिम्मतनगर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार में कई लोग सवार थे जो शामलाजी से अहमदाबाद की ओर जा रही थी, लेकिन तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे जा रहे ‘ट्रेलर ट्रक’ से कार टकरा गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक शामलाजी से अहमदाबाद जा रहे थे, सभी मृतक अहमदाबाद के रहने वाले थे। ये हादसा हिम्मतनगर में सहकारी जिन के पास हुआ है। दमकल विभाग ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाल लिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

बता दें कि कार के अंदर कुल आठ लोग सवार थे, जिसमें से एक शख्स के अलावा सभी मौके पर मारे गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Horrific road accident, Sabarkantha, Gujarat, high speed trailer, crushed car, riders, 7 people died
OUTLOOK 25 September, 2024
Advertisement