28 September 2015
सीबीआई छापों के खिलाफ वीरभद्र पहुंचे अदालत
उन्होंने इस मामले में दर्ज एफआईआर की प्रति दिए जाने की मांग करते हुए अदालत में याचिका दायर की है। सीबीआई ने दो दिन पहले वीरभद्र के दिल्ली और शिमला आवास पर छापे मारे थे। छापेमारी की यह कार्रवाई उनकी बेटी की शादी वाले दिन हुई, जिसे लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की थी। वीरभद्र सिंह के वकील विजय अग्रवाल ने इस मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एससी राजन के समक्ष याचिका दायर की है। याचिका में अदालत से वीरभद्र सिंह व अन्यों के खिलाफ दर्ज मामले के न्यायिक रिकाॅर्ड की जांच करने की भी अनुमति मांगी है।
याचिका में कहा गया है, सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है और इस मामले में छापे मारने के लिए अदालत से वारंट प्राप्त किए हैं। अदालत से यह निवेदन किया जाता है कि याचिकाकर्ता को न्यायिक रिकाॅर्डों की जांच करने की अनुमति दी जाए।