Advertisement
16 August 2016

गुजरात में दलितों का विशाल प्रदर्शन, सरकार को चेतावनी दी

गूगल

इस बीच हमले की ताजा घटना के बाद फिर से तनाव व्याप्त हो गया। इस घटना में आठ लोग घायल हुए। अहमदाबाद से शुरू हुआ 350 किलोमीटर लंबा 10 दिवसीय पैदल मार्च उना में दलितों के प्रदर्शन स्थल पर समाप्त हुआ। 70 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाप्त हुई रैली में हिस्सा लेकर लौट रहे कुछ दलितों पर राज्य के गिर सोमनाथ जिले के उना में सामटेर गांव में संदिग्ध अगड़ी जाति के लोगों ने हमला किया।

पुलिस ने बताया कि घटना में आठ दलित घायल हुए हैं और उना (ग्रामीण) थाना में एक शिकायत दर्ज की गई है। साथ ही इलाके के शीर्ष अधिकारी मौके पर डेरा डाले हुए हैं। दलित समुदाय का उनके अभियान में समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के सदस्य आए। सभा में दलित-मुस्लिम भाई-भाई के नारे सुनने को मिले। इस सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी निशाने पर आए।

हैदराबाद में आत्महत्या करने वाले दलित शोधार्थी रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला और बालू सरवैया (उना में जिन दलितों को पीटा गया था उनमें से एक के पिता) ने तिरंगे को संयुक्त रूप से जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की मौजूदगी में फहराया। रैली में दलित नेताओं ने जयभीम के नारों के बीच अत्याचार और भेदभाव से आजादी मांगी। मार्च उना दलित अत्याचार लड़त समिति के बैनर तले 6 अगस्त को अहमदाबाद से शुरू हुआ था।

Advertisement

इस समिति की स्थापना करने वाले और मार्च का नेतृत्व करने वाले वकील से नेता बने जिग्नेश मवानी ने सभा में कहा, आप गाय की पूंछ पकड़ें, हमें जमीन दें। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से इस बात की शपथ लेने को भी कहा कि वे गाय की खाल उतारने का काम नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने मैनहोल के भीतर जाकर भूमिगत नालों की सफाई करने की प्रथा को भी छोड़ने को कहा। मवानी ने कहा, हमने राज्य सरकार के समक्ष अपनी मांगें प्रस्तुत की हैं। अगर आप हर दलित परिवार को अगले एक महीने में पांच एकड़ जमीन देने की हमारी मांग को स्वीकार नहीं करते हैं तो हम रेल रोको आंदोलन शुरू करेंगे।

मोदी को निशाना बनाते हुए मवानी ने कहा, बड़े स्तर के प्रदर्शन ने उन्हें मुद्दे पर बोलने को मजबूर किया। मोदी ने उस वक्त कुछ भी नहीं कहा था जब 2012 में तंगढ़ शहर में पुलिस की गोलीबारी में तीन युवक मारे गए थे। यह दलितों पर अत्याचार की एक अन्य घटना थी। कन्हैया ने कहा कि विकास के गुजरात मॉडल के प्रचार की राज्य के दलितों ने हवा निकाल दी है। उन्होंने कहा, हम जातिवाद से आजादी चाहते हैं। हम देश में कहीं भी दलितों पर अब और अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस तरह के अत्याचारों के खिलाफ लड़ने के लिए सबको साथ आना होगा।

राधिका वेमुला ने अपने भाषण में कहा, मुझे अपने बेटे के लिए न्याय नहीं मिला है। उसे इसलिए आत्महत्या करनी पड़ी क्योंकि वह दलित था। उन्होंने कहा, लेकिन यह देखकर अच्छा लग रहा है कि गुजरात में दलित आंदोलन ने मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया है। मैं यहां आई हूं ताकि किसी अन्य दलित बच्चे को उस स्थिति का सामना नहीं करना पड़े, जैसा मेरे बेटे को भुगतना पड़ा था। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दलित, उना, प्रदर्शन, गुजरात सरकार, चेतावनी, मांग, पांच एकड़ जमीन, कन्हैया कुमार, रोहित वेमुला
OUTLOOK 16 August, 2016
Advertisement