Advertisement
06 October 2020

MP में भीषण सड़क हादसा, मौके पर 4 लोगों की मौत; दो ने अस्पताल जाने के दौरान गंवाई जान, 23 में भर्ती

File Photo

मध्य प्रदेश के धार जिले में इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की रात भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। धार जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया, "घटना के बाद मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, अस्पताल पहुंचने पर 2 और लोगों की मौत हो गई और 23 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं।"

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "धार जिले के तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल रात हुए सड़क हादसे में कई श्रमिक बंधुओं के असामयिक निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Huge Road Accident, Madhya Pradesh, 23 admitted in hospital, Shivraj Singh Chauhan
OUTLOOK 06 October, 2020
Advertisement