मेरे पीछे भाजपा नहीं भगवान है: रजनीकांत
हिमालय के द्वाराहाट स्थित योगदा आश्रम में दो दिन बिताने के बाद सुपरस्टार और नेता रजनीकांत वापस चेन्नई लौट आए। रजनीकांत का यह दौरा आध्यात्मिक था। वे हिमाचल से ऋषिकेश पहुंचे थे और उसके बाद द्वाराहाट आए थे।
आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने फिर से अपनी राजनीति पर बात की। उनके पीछे भाजपा का हाथ होने की खबरों को उन्होंने नकार दिया।
रजनीकांत ने कहा, 'ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि भाजपा मेरे पीछे है लेकिन मैं कहता हूं कि भगवान मेरे पीछे है। उसके बाद लोग मेरे पीछे हैं। आप चाहे जितनी बार पूछें, मेरा जवाब एक जैसा ही रहेगा।'
There have been reports that BJP is behind, but I say God is behind me, after that people are behind me. No matter how many times you ask me this my answer will remain the same: Rajinikanth in Chennai pic.twitter.com/WtLk3k1Fpm
— ANI (@ANI) March 20, 2018
तमिलनाडु में फिर से पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं इसकी निंदा करता हूं। यह क्रूर है और ऐसा नहीं होना चाहिए।'
साथ ही तमिलनाडु पहुंची राम राज्य रथ यात्रा पर उन्होंने कहा कि तमिलनाडु एक सेक्युलर राज्य है और मुझे पूरा विश्वास है कि पुलिस सांप्रदायिक सौहार्द्र कायम करेगी।
I condemn it, it is nothing but barbarism, shouldn't have happened: Rajinikanth on vandalisation of Periyar's statue; on controversy of Rama Rajya Rath Yatra he said, 'TN is a secular state, I have full confidence that Police will maintain communal harmony.' pic.twitter.com/u20K5ijKif
— ANI (@ANI) March 20, 2018
बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में आने की घोषणा तो कर दी है लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी पार्टी लॉन्च नहीं की है। इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें भाजपा का समर्थन हासिल है।
हाल ही में अभिनेता से राजनेता बने और पार्टी लॉन्च करने वाले कमल हासन ने भी आरोप लगाया था कि रजनीकांत की राजनीत में भगवा की झलक है। हालांकि दोनों ने इसके बाद मुलाकात भी की थी। रजनीकांत अभी भी अपनी राजनीति को लेकर पूरे पत्ते नहीं खोल रहे हैं।