20 September 2025
जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर प्राप्त करने दिल्ली जाऊंगा, फिर गुवाहाटी लेकर आऊंगा: हिमंत विश्व शर्मा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि वह दिल्ली में गायक जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर प्राप्त करेंगे और फिर गुवाहाटी लेकर आएंगे।
शर्मा ने कहा कि गायक का पार्थिव शरीर एक विशेष विमान से गुवाहाटी लाया जाएगा। विमान के रविवार सुबह असम पहुंचने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह शनिवार को पार्थिव शरीर लेने दिल्ली जाएंगे। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मैं सिंगापुर से प्रिय जुबिन का पार्थिव शरीर लाए जाने के बाद उसे लेने आज दिल्ली जाऊंगा। उम्मीद है कि हम सुबह छह बजे तक वहां से शव को गुवाहाटी लाएंगे।”
Advertisement
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि गर्ग का पार्थिव शरीर शनिवार रात दिल्ली लाया जाएगा और रविवार सुबह गुवाहाटी लाया जाएगा। गर्ग का शुक्रवार को सिंगापुर में “बिना जीवनरक्षक जैकेट के समुद्र में तैरते समय” निधन हो गया था।