लखनऊ में सड़क किनारे मिला आईएएस अधिकारी का शव, प्रशासन में मचा हड़कंप
बहराइच के रहने वाले अनुराग तिवारी वर्ष 2007 बैच के आईएएस अधिकारी थे, जो बैंगलोर में फूड और सिविल सप्लाई के कमिश्नर पद पर तैनात थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके फोन कॉल वगैरह की जांच की जा रही है।
शरीर पर हैं चोट के निशान
पुलिस का कहना है कि मीराबाई गेस्ट हाउस से महज 50 मीटर की दूरी पर आईएएस अधिकारी का शव मिला था। उनके ठुड्डी (चिन) पर चोट थी और नाक से भी खून बह रहा था। प्रथमदृष्ट्या चिकित्सकों ने बताया कि यह ट्रमेटिक इंजरी (सदमा लगने या टक्कर लगने) मौत का कारण हो सकती है। फिलहाल तीन डॉक्टरों का पैनल अधिकारी के शव का पोस्टमार्टम करेगा।
पत्नी के साथ मधुर नहीं थे संबंध
करीबियों का कहना है कि पत्नी के साथ अनुराग तिवारी के संबंध अच्छे नहीं थे। वे अपनी ट्रेनिंग के बाद अपने बैच के अधिकारी के रूम पर ही ठहरे हुए थे। जब वे निकले थे, तो उनका मोबाइल भी गेस्टहाउस के रूम में ही था। शव से मिले पर्स की जांच के बाद जो आईकार्ड मिला, उसी से उनकी शिनाख्त हुई।