Advertisement
17 May 2017

लखनऊ में सड़क किनारे मिला आईएएस अधिकारी का शव, प्रशासन में मचा हड़कंप

google

बहराइच के रहने वाले अनुराग तिवारी वर्ष 2007 बैच के आईएएस अधिकारी थे, जो बैंगलोर में फूड और सिविल सप्लाई के कमिश्नर पद पर तैनात थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके फोन कॉल वगैरह की जांच की जा रही है।

शरीर पर हैं चोट के निशान

पुलिस का कहना है कि मीराबाई गेस्ट हाउस से महज 50 मीटर की दूरी पर आईएएस अधिकारी का शव मिला था। उनके ठुड्डी (चिन) पर चोट थी और नाक से भी खून बह रहा था। प्रथमदृष्ट्या चिकित्सकों ने बताया कि यह ट्रमेटिक इंजरी (सदमा लगने या टक्कर लगने) मौत का कारण हो सकती है। फिलहाल तीन डॉक्टरों का पैनल अधिकारी के शव का पोस्टमार्टम करेगा।

Advertisement

पत्नी के साथ मधुर नहीं थे संबंध

करीबियों का कहना है कि पत्नी के साथ अनुराग तिवारी के संबंध अच्छे नहीं थे। वे अपनी ट्रेनिंग के बाद अपने बैच के अधिकारी के रूम पर ही ठहरे हुए थे। जब वे निकले थे, तो उनका मोबाइल भी गेस्टहाउस के रूम में ही था। शव से मिले पर्स की जांच के बाद जो आईकार्ड मिला, उसी से उनकी शिनाख्त हुई।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लखनऊ, सड़क, किनारे, आईएएस अधिकारी, शव, Lucknow, road side, IAS officer, body found
OUTLOOK 17 May, 2017
Advertisement