Advertisement
10 March 2018

बिहार भाजपा अध्यक्ष के विवादित बोल, ये उम्मीदवार जीता तो अररिया ISI का हब बन जाएगा

ANI

बिहार में लोकसभा की अररिया सीट पर उपचुनाव हो रहा है। राजद की ओर से वहां पूर्व सांसद स्व. तस्लीमुद्दीन के पुत्र सरफराज आलम चुनाव लड़ रहे हैं। उपचुनाव प्रचार का शोर थम गया है, लेकिन राजनीतिक घमासान जारी है। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के एक विवादित बयान ने बवाल मचा दिया है। एएनआई के मुताबिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा, 'अगर सरफराज आलम (आरजेडी उम्मीदवार) चुनाव जीतता है तो अररिया आईएसआई का हब बन जाएगा और अगर प्रदीप सिंह (भाजपा उम्मीदवार) जीते तो अररिया राष्ट्रवादियों का हब बनेगा।'

बता दें कि नित्यानंद राय इससे पहले भी अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आए थे जब उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी की तरफ उंगली उठाने वाले का हाथ काट देंगे।

Advertisement

राजद ने नित्यानंद राय के आईएसआई वाले बयान की निंदा की है।

उल्लेखनीय है कि अररिया लोकसभा सीट पर कल यानी 11 मार्च को मतदान होने वाले हैं। इसके लिए चुनाव प्रचार बीते कल यानी शुक्रवार को ही थम चुके हैं। ऐसे में बीजेपी सांसद के इस बयान पर चुनाव आयोग कार्रवाई भी कर सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sarfaraz Alam, Araria bypolls, ISI, bihar, bjp, Nityanand Rai
OUTLOOK 10 March, 2018
Advertisement