यूपी में “फिल्म पद्मावत” के रिलीज पर बोले आदित्यनाथ, मैं भविष्यवक्ता नहीं
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में विवादास्पद फिल्म “पद्मावत” के रिलीज पर अनूठा बयान दिया है। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या उत्तरप्रदेश में यह फिल्म रिलीज होगी, तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं भविष्यवक्ता नहीं हूं।” बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म तमाम विवादों के बाद 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। पिछले साल नवंबर में आदित्यनाथ ने कहा था कि भंसाली भी फिल्म के कलाकारों को धमकी देने वालों से कम दोषी नहीं हैं।
उन्होंने कहा था कि भंसाली को जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की आदत है। तब राज्य सरकार ने कहा था कि जब तक विवादास्पद हिस्से को नहीं हटाया जाता, वह फिल्म को रिलीज करने की मंजूरी नहीं देगी।
पहले इस फिल्म का नाम “पद्मावती” था, जिसे बदलकर “पद्मावत”कर दिया गया। अब यह इसी नाम से 25 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। उधर, मध्यप्रदेश और राजस्थान के बाद अब गुजरात भी इस विवादास्पद फिल्म को बैन करने वाला तीसरा राज्य बन गया है।