Advertisement
30 July 2018

करुणानिधि की तबीयत में सुधार, अस्‍पताल के बाहर उमड़े समर्थक, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

ANI

डीएमके अध्यक्ष तथा तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का चेन्नई के कावेरी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं समेत समर्थकों और शुभचिंतकों की भारी भीड़ लगी हुई है। अस्पताल के बाहर समर्थकों को इतनी भीड़ देखकर प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बलों को तैनात किया है।

रविवार को इलाज के दौरान करुणानिधि की हालत कुछ समय के लिए अत्यंत नाजुक हो गई थी। बड़ी संख्या में समर्थक अपने नेता के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हालांकि देर रात को अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के स्वास्थ्य में गिरावट आई थी। चिकित्सा सहायता से उनकी स्थिति सामान्य हो रही है।

अस्पताल ने ये भी बताया है कि विशेषज्ञ डॉक्टरों का दल उनकी निगरानी कर रहा है और उनका उपचार कर रहा है। एम करुणानिधि को तीन दिन पहले यूरिन में संक्रमण और बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद करुणानिधि के पुत्र एमके स्टालिन, बेटी कनिमोझी और परिवार के अन्य सदस्यों का लगातार अस्पताल में आना-जाना लगा है।   

Advertisement

वहीं, रविवार को मुलाकात के बाद डीएमके नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए राजा ने अस्पताल परिसर में संवाददाताओं से कहा था यह सच है कि उनकी हालत नाजुक हो गई थी लेकिन सघन चिकित्सा उपचार से उनकी तबीयत में सुधार हुआ है। उन्‍होंने समर्थकों और लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है।

रविवार को भारी संख्या में अस्पताल के बाहर इक्ट्ठा हुए समर्थकों के चलते यातायात जाम हो गया था। ट्रैफिक खुलवाने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा। अस्पताल के बाहर मौजूद समर्थक करुणानिधि के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं, इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं खासतौर पर महिलाएं को रोती हुई नजर आईं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Improving the health, Karunanidhi, heavy security, outside kaveri Hospital, Chennai
OUTLOOK 30 July, 2018
Advertisement