Advertisement
02 February 2021

एमपी: अब सरकारी कार्यालयों में गौ-मूत्र से बने फिनायल का होगा इस्तेमाल, 'गौ-कैबिनेट' के बाद शिवराज सरकार का फरमान

FILE PHOTO

मध्यप्रदेश में गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए बीते महीने नवंबर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गौ कैबिनेट को लेकर बैठक हुई थी। इस बैठक में गोमूत्र से बने फिनायल का उपयोग करने का निर्णय किया गया था। अब इसको लेकर शिवराज सरकार ने आदेश जारी किया है।

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के सचिव निवास शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है, 'राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों को साफ-सफाई के लिए अब से कैमिकल युक्त फिनायल की जगह गोमूत्र से बने फिनायल का उपयोग किया जाएगा।'

राज्य के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा है कि राज्य में गोमूत्र के बॉटलिंग प्लांट को बढ़ावा देने और गोमूत्र के कारखानों को स्थापित करने के लिए ये निर्णय किया है। उन्होंने आगे कहा, "उत्पादन से पहले मांग उत्पन्न पैदा की है। अब लोग दूध नहीं देने वाली गायों को आवारा नहीं छोड़ेंगे। इससे राज्य में गाय रखने वालों को आर्थिक लाभ होने के साथ-साथ गायों की स्थिति में भी सुधार होगी।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cow Cabinet, MP Govt, Clean Offices, Gau Mutra Phenyl Only
OUTLOOK 02 February, 2021
Advertisement