15 सालों में भारत का सबसे बड़ा रेड टेरर हंट! महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 37 नक्सली ढेर
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया है। मंगलवार सुबह 15 नक्सलियों के शव इंद्रावती नदी में बहते मिले हैं। इसके साथ पिछले दो दिनों में नक्सलियों के मारे जाने की संख्या 37 तक पहुंच चुकी है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सोमवार शाम को ही सुरक्षाबलों ने अहेरी तहसील के जिमलगट्टा-रामाराम खांदला जंगल में हुई मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं रविवार की मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए थे।
रविवार सुबह भामरागढ़ तहसील में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से सटे कसनापुर-बोरिया जंगल क्षेत्र में इंद्रावती नदी तट पर विशेष अभियान दल (सी-60) के कमांडो और सीआरपीएफ की 9वीं बटालियन के जवानों ने मिलकर मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया था।
मारे गए नक्सलियों में साईनाथ और श्रीनू भी शामिल थे। दोनों पर राज्य सरकार ने 16-16 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। साईनाथ के खिलाफ जिले के कई थानों में 75 तो वहीं श्रीनू के खिलाफ 82 मामले दर्ज किए गए थे।