Advertisement
15 August 2022

जम्मू-कश्मीर के नौहट्टा में मुठभेड़ में घायल कांस्टेबल ने तोड़ा दम, आतंकियों ने पुलिस दल पर की थी गोलाबारी

FILE PHOTO

जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में मुठभेड़ में घायल हुए एक पुलिसकर्मी की सोमवार को मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रामबन जिले के रहने वाले कांस्टेबल सरफराज अहमद की यहां एक अस्पताल में मौत हो गई।

दोपहिया वाहन सवार आतंकवादियों ने रविवार को नौहट्टा के सजगरी पोरा में रेडपोरा पार्क के पास एक पुलिस दल पर गोलीबारी की थी। जबकि अहमद को गंभीर चोटें आईं, एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा था कि गोलीबारी में एक आतंकवादी भी घायल हो गया।

प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि 27 जुलाई को मोमिन गुलजार नाम के एक सक्रिय आतंकवादी को सेकेंड हैंड स्कूटी मुहैया कराने के आरोप में नाटीपोरा इलाके के रहने वाले उमर मुख्तार नकीब को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, "स्कूटी को हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, कपड़े और अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ रविवार को मौका मुठभेड़ के बाद जब्त कर लिया गया।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 15 August, 2022
Advertisement