संदेशखाली मामले में टीएमसी ने महिला आयोग की अध्यक्ष पर लगाए आरोप, कहा- 'चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे'
तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार के आरोपों को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज करेगी।
एनसीडब्ल्यू ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सिफारिश की थी कि संदेशखाली में महिलाओं पर कथित हिंसा और अत्याचार को लेकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी प्रवक्ता शशि पांजा ने कहा, "टीएमसी रेखा शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग जाएगी, जो राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष हैं।"
संदेशखाली पर कुछ वीडियो वायरल हुए थे जिन्हें टीएमसी ने शेयर किया था। पीटीआई ने टीएमसी द्वारा साझा किए गए वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है।
पांजा ने कहा कि टीएमसी पहले ही ऐसे आरोपों को लेकर चुनाव आयोग के समक्ष भाजपा और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुकी है।