Advertisement
02 November 2021

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार पर बड़ी कार्रवाई, आयकर विभाग ने जब्त की 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति

आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। मुंबई के नरीमन पॉइंट में निर्मल टॉवर सहित पांच संपत्तियों को आयकर विभाग ने कुर्क किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि आयकर विभाग ने अजीत पवार की 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। नरीमन पॉइंट, मुंबई में निर्मल टॉवर सहित पांच संपत्तियों को आईटी विभाग द्वारा कुर्क किया गया है। पिछले महीने, आईटी विभाग ने पवार की बहनों के घरों और कंपनियों पर छापे मारे।

इससे पहले आयकर विभाग को मुंबई के कुछ रियल स्टेट कारोबारियों और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के परिवार के कुछ सदस्यों के पास 184 करोड़ रुपए की ऐसी संपत्ति का पता चला था जिसका कोई लेखाजोखा मौजूद नहीं है।

Advertisement

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर टैक्सेज (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा था कि बीते सात अक्टूबर को मुंबई, पुणे, बारामती, गोवा और जयपुर में लगभग 70 जगहों पर छापेमारी की गई थी। बताया जा रहा है कि छानबीन के दौरान बेनामी लेनदेन का भी पता चला है जिसे साक्ष्य के तौर पर रखा गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार, महाराष्ट्र, आयकर विभाग, Income Tax Department, attached properties, Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar, Maharashtra
OUTLOOK 02 November, 2021
Advertisement