Advertisement
25 October 2018

तमिलनाडु: 4 कारोबारियों के 100 से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

ANI

आयकर विभाग ने गुरुवार को खनन और खनिज निर्यात कंपनियों के खिलाफ टैक्स चोरी की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 100 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। एएनआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु के चेन्नई, कोयंबटूर, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन कराइकल,  आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और श्रीकाकुलम में कम से कम चार ऐसे कारोबारियों के ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।

ए वईकुंदराजन की कंपनी पर भी छापा

इन कारोबारियों में वी वी मिनरल्स के मालिक ए वईकुंदराजन भी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक आयकर विभाग के 130 से ज्यादा अधिकारी, सुरक्षा और पुलिसकर्मियों की मदद से इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि जिन कंपनियों की तलाशी ली जा रही है वे खनन, समुद्र तटीय रेत खनिजों के निर्यात के काम में अवैध रूप से शामिल हैं जिसकी वजह से आयकर विभाग उनके खिलाफ टैक्स चोरी के आरोप की छानबीन कर रहा है। उन्होंने बताया कि इसके जरिए हासिल किया गया कथित अवैध मुनाफा इन कारोबारियों ने चीनी मिलों, होटलों, इंजीनियरिंग कॉलेजों और होटल जैसे अपने अन्य कारोबार में लगाया।

अधिकारियों ने बताया कि इन कंपनियों ने टैक्स कानूनों का उल्लंघन कर विदेशों से भी कुछ लेन-देन किया। विभाग इस पहलू की भी जांच कर रहा है। अधिकारी छापे के दौरान ऐसे दस्तावेजों की तलाश में हैं ताकि इन आरोपों की पुष्टि हो सके।


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Income Tax officials, 100 locations, Tamil Nadu, chennai
OUTLOOK 25 October, 2018
Advertisement