21 December 2016
तमिलनाडु के मुख्य सचिव के आवास पर इनकम टैक्स विभाग ने मारा छापा
google
आयकर विभाग की टीम राव के पुत्र के भी खातों और अन्य संपत्तियों को खंगाल रही है। आपको बता दें कि राव ने इस साल जून में ही तमिलनाडु के मुख्य सचिव का पदभार संभाला है।
पहली बार किसी राज्य के सबसे बड़े अधिकारी के यहां छापेमारी की गई है। इससे पहले सूबे के खनन कारोबारी शेखर रेड्डी के यहां आयकर छापे पड़े थे और रेड्डी को मुख्य सचिव राम मोहन राव का नजदीकी माना जाता है।
मुख्य सचिव के यहां पड़े छापे को रेड्डी के यहां पड़े छापों से जोड़कर देखा जा रहा है। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में आयकर विभाग की टीम ने उद्योगपति शेखर रेड्डी के ठिकानों पर छापेमारी की थी जहां अकूत संपत्ति का पता चला था। छापे में रेड्डी और उनके सहयोगियों के यहां से 142 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकद बरामद हुए थे। यही नहीं इस छापेमारी में 127 किलोग्राम से ज्यादा सोना भी मिला था।