Advertisement
09 July 2025

राजस्थान के चुरू में भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश, दो पायलट थे सवार

भारतीय वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान का दो सीटों वाला प्रशिक्षक संस्करण आज राजस्थान के चुरू जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने सूरतगढ़ एयरबेस से दो पायलटों के साथ उड़ान भरी थी।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों को दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है।

बता दें कि तीन महीने पहले अप्रैल में भी ऐसी ही घटना घटी थी, जब भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का दो सीटों वाला जगुआर विमान जामनगर एयरफील्ड से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रात्रि मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

Advertisement

भारतीय वायुसेना के अनुसार, पायलटों को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा था और हवाई क्षेत्र तथा आसपास के आबादी वाले क्षेत्रों को नुकसान से बचाने के लिए उन्होंने विमान से बाहर निकल लिया।

भारतीय वायुसेना के एक पायलट सिद्धार्थ यादव की विमान से बाहर निकलने के दौरान लगी चोटों के कारण दुखद मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा पायलट भी इस घटना में घायल हो गया।

इससे पहले, 7 मार्च को हरियाणा के अंबाला के पास एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पायलट सुरक्षित बच गया था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Fighter plane crash, rajasthan churu crash, air force jet crash, 2 pilots
OUTLOOK 09 July, 2025
Advertisement